सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को आपदा से बचाव के लिए दी गयी जानकारी
जहानाबाद, नगर संवाददाता इसी दौरान डेढ़सैया के उत्क्रमित उच्च विद्यालय की सातवीं कक्षा की छात्रा रानी कुमारी ने शिक्षक से पूछा कि उसकी मां कह रही थी कि अपने देश का पाकिस्तान से लड़ाई हो रही है।

जहानाबाद, नगर संवाददाता जिले के कई सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों को चेतना सत्र में आपदा से बचाव के लिए जानकारी दी जा रही है। इस दौरान जिज्ञासु छात्र-छात्राएं गुरुजनों से सवाल भी कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में शनिवार को आयोजित सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाने को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही थी। इसी दौरान डेढ़सैया के उत्क्रमित उच्च विद्यालय की सातवीं कक्षा की छात्रा रानी कुमारी ने शिक्षक से पूछा कि उसकी मां कह रही थी कि अपने देश का पाकिस्तान से लड़ाई हो रही है। शिक्षक ने रानी को कायदे से स्थिति को समझाया।
चेतना सत्र के दौरान सभी बच्चों को सीमा पर संघर्ष की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि बच्चों के बीच मॉक ड्रिल करा कर विपदा व युद्ध की स्थिति में बचाव के तरीके भी बताए गए। प्रधानाध्यापक ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष को लेकर बच्चों के मन में कई सवाल और शंकाएं हैं, जिसे चेतना सत्र के दौरान और क्लास में भी शिक्षक तथा वे स्वयं दूर कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।