Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDevotees Gather in Large Numbers for Mahashivratri Celebrations in Arwal District

अरवल में धूमधाम से हुई महाशिवरात्रि की पूजा

अरवल में धूमधाम से हुई महाशिवरात्रि की पूजाअरवल में धूमधाम से हुई महाशिवरात्रि की पूजाअरवल में धूमधाम से हुई महाशिवरात्रि की पूजा

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 27 Feb 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
अरवल में धूमधाम से हुई महाशिवरात्रि की पूजा

अरवल, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिले एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ी रही। सुबह से ही महिला पुरुष बाबा भोलेनाथ के मंदिरों में पहुंचकर चला अभिषेक एवं पूजा अर्चना किये। महाशिवरात्रि के पर्व पर सभी शिव मंदिर को सुंदर एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया था। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर महिलाओं के द्वारा शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर जिला मुख्यालय के गरीबा स्थान शिव मंदिर, जनकपुर धाम शिव मंदिर, जयप्रकाश नगर में शिव मंदिर, अहियापुर शिव मंदिर, बख्तारी शिव मंदिर ,उम्मेदाबाद शिव मंदिर, बैदराबाद बुढ़वा महादेव शिव मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए भीड़ देखी गई। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा नियंत्रण कक्ष से सभी विधि व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा था। वहीं मंदिर परिसर एवं सभी चौक चौराहे पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी। महाशिवरात्रि के पर्व पर निकलने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो जुलूस में भी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी मौजूद दिखे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल, सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी भ्रमणशील दिखे एवं महाशिवरात्रि पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने का काम किया। महाशिवरात्रि पर बुढ़वा महादेव मंदिर में रही श्रद्धालुओं की भीड़ किंजर , अरवल : महाशिवरात्रि के मौके पर किंजर इलाके में सभी शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। रंग बिरंगी रोशनी की भी व्यवस्था की गई। इस मौके पर किंजर परमार पट्टी मोहल्ले स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर को काफी आकर्षक फूलों से सजाया गया था। सुबह से ही शिव भक्त पूजा करते नज़र आए। महिलाएं शिव बाबा एवं माता पार्वती के विवाह के गीत में सम्मिलित होकर शिव विवाह की रस्म पूरी की। वहीं इलाके के नगला, सोहसा, मिर्जापुर, उज्जैन पट्टी, किंजर ठाकुरवाड़ी, खैरा बाजार, कन्हैयाचक आदि गांव के शिव मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। पूरा इलाका भक्ति भाव में डूबा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें