वंशी में विकास शिविर 26 को
अरवल, निज संवाददाता। बैठक के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बंसी प्रखंड में विकास शिविर की तैयारी प्रगति संतोषजनक नहीं पाया गया है।

अरवल, निज संवाददाता। विकास शिविर को सफल बनाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश की अध्यक्षता में बंसी प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में 26 अप्रैल को होने वाले विकास शिविर के लिए अब तक तैयारी की समीक्षा की गयी। बैठक के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बंसी प्रखंड में विकास शिविर की तैयारी प्रगति संतोषजनक नहीं पाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में जाकर शिविर से पहले सभी तरह के आवेदन एकत्रित करेंगे एवं सभी तरह के प्रमाण पत्र पहले ही बनाना सुनिश्चित करें ताकि शिविर में सभी को प्रमाण पत्र सीधा दिया जा सके। बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।