ऑक्सीजन का अभाव के कारण सगे भाइयों की हुई मौत: विधायक (पेज पांच के लिए )
जहानाबाद। निज प्रतिनिधि विधायक ने कहा है कि जिला प्रशासन भी उक्त परिवार की ओर ध्यान नही दिया। नतीजा यह हुआ कि नित्यानंद और दीपू पासवान दोनों भाई संक्रमित होने पर पीएमसीएच एवं अन्य...
जहानाबाद। निज प्रतिनिधि
सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने रतनी फरीदपुर प्रखण्ड के चिकसौरा निवासी के निवासी तीन सहोदर भाईयों नित्यानंद पासवान (50 वर्ष), रंजीत पासवान (45 वर्ष) एवं दीपु पासवान (42वर्ष) की एक सप्ताह के अंदर कोरोना संक्रमण से असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। परिजनों के प्रति संवेदना करते हुए उन्होंने कहा है कि रंजीत पासवान जो शिक्षक थे, जिनका एक सप्ताह पूर्व कोरोना का इलाज कराने के क्रम में मौत हो गई थी। उनके परिवार के अन्य सदस्य जांच में कोरोना पाजिटीव पाए गए थे। इसके बाबजूद भी स्थानीय स्तर पर चिकित्सीय सुविधा नही दी गई। विधायक ने कहा है कि जिला प्रशासन भी उक्त परिवार की ओर ध्यान नही दिया। नतीजा यह हुआ कि नित्यानंद और दीपू पासवान दोनों भाई संक्रमित होने पर पीएमसीएच एवं अन्य प्राईवेट अस्पताल में भर्ती हुए जहां दोनो का शुक्रवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। आरोप लगाया है कि यदि स्थानीय डाक्टर और प्रशासन गंभीर होते तो उक्त तीनों भाईयों की जान बचाई जा सकती थी। विधायक से पीडित परिजन ने आरोप लगाया है कि एक साथ दो भाईयों की मृत्यु आक्सीजन के अभाव के कारण हुई है।
इस घटना पर राजद विधायक ने बयान में कहा है कि एक तरफ सरकार दावा करती है कि अस्पतालों में आक्सीजन की कमी नही है। वहीं दूसरी तरफ लोगों की मौत आक्सीजन के आभाव में हो रही है। इस महामारी से मुकाबला करने में राज्य एवं केन्द्र दोनो सरकारें विफल साबित हो रही है। कोरोना वैक्सिंन का भी घोर अभाव है, जिसके कारण मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।