शर्मा पुल पर जमा बालू बना है जानलेवा,बाइक सवार हो रहे दुर्घटना के शिकार
घोसी, निज संवाददाता। खनन विभाग से फल्गु नदी से बालू की निकासी पर रोक है। इसके बावजूद अवैध रूप से बालू की ढ़लाई हो रही है।

घोसी, निज संवाददाता। बालू लदे वाहनों के गुजरने से सड़कों की स्थिति खराब हो जा रही है। जहानाबाद- राजगीर एसएच 71 पर शर्मा के समीप फल्गु नदी पर बना पुल पर जमे बालू बाइक सवारों के लिए जानलेवा बना है। हालत यह है कि सड़क किनारे दो ओर पुल पर जमा बालू जमा है जिसके कारण बाइक सवार फिसलकर दुर्घटना के िशकार हो रहे हैं। खनन विभाग से फल्गु नदी से बालू की निकासी पर रोक है। इसके बावजूद अवैध रूप से बालू की ढ़लाई हो रही है। बालू लदे वाहनों के पुल से गुजरने के कारण पुल के उपर दोनों किनारे में बालू जमा हो जा रहा है।
बताया जा रहा है कि अवैध ढुलाई में ट्रैक्टर तेज गति से प्रशासन से बचने को लेकर बालू लेकर निकलता है जिसमें बालू सड़क पर गिरते जाता है। बाद में वाहनों के आने जाने के कारण उसके गति से पुल के किनारे दोनों तरफ बालू जमा हो जाता है। बाद में यह जमा बालू सड़क पर गुजर रहे बड़े वाहनों से साइड लेने के दौरान बाइक चालकों के लिए मौत का सबब बन जा रहा है जैसे ही पुल के बीच सड़क से बाइक सवार किनारे दबता है वैसे ही टायर बालू पर जाने के कारण फिसलने लगता है और बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। इस बाइक दुर्घटना में अब तक कई लोग घायल भी हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।