भयानक ठंड में किसी का घर उजाड़ना अमानवीय कृत्य
काको, निज संवाददातापीड़ितों ने बताया कि रात में बच्चे बुजुर्ग सभी खुले आसमान में रहने को मजबूर हो गए हैं। कहीं भी हम लोगों का घर,मकान नहीं है।
काको, निज संवाददाता काको प्रखंड के हाटी गांव के दलितों का प्रशासन द्वारा आशियाना उजाड़ने पर विधायक रामबली सिंह यादव ने रोष जताया है। इसकी जानकारी मिलने पर रामबली सिंह यादव, भाकपा-माले काको प्रखंड सचिव विनोद कुमार भारती, माले नेता भरत प्रसाद ने हाटी गांव जाकर के पीड़ित गरीबों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना। पीड़ितों ने बताया कि रात में बच्चे बुजुर्ग सभी खुले आसमान में रहने को मजबूर हो गए हैं। कहीं भी हम लोगों का घर,मकान नहीं है। पक्का मकान योजना के तहत इस सरकारी जमीन पर वर्षों से घर बनाकर के निवास करते थे। हर तरह की सरकारी सुविधा मुहैया कराई गई है। दबंगों ने षड्यंत्र करके हाई कोर्ट से कागज बनवाकर प्रशासन की मिलीभगत से हम लोगों को बेघर कर दिया है। माले विधायक और नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार तथा जहानाबाद जिला प्रशासन का यह अमानवीय हरकत है। उन्होंने गरीबों को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता जताई है। फोटो- 18 जनवरी जेहाना- 07 कैप्शन- काको प्रखंड के हाटी गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान गरीबों के आशियाना टूटने पर पीड़ित परिजनों से मिलते घोसी विधायक रामबली सिंह यादव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।