Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsCyclist Dies After Hit by Tractor in Arwal Driver Flees Scene

ट्रैक्टर के धक्का से 50 वर्षीय टेलर मास्टर की मौत

घायल व्यक्ति ने इलाज के क्रम में एम्स में तोड़ा दम , इमामगंज थाना क्षेत्र के एनएच 110 पर मुंगीला गेट के समीप शनिवार की सुबह वाहन के धक्के से साइकिल सवार एक टेलर मास्टर की मौत हो गयी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 11 Jan 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on

घायल व्यक्ति ने इलाज के क्रम में एम्स में तोड़ा दम हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार अरवल, निज संवाददाता। इमामगंज थाना क्षेत्र के एनएच 110 पर मुंगीला गेट के समीप शनिवार की सुबह वाहन के धक्के से साइकिल सवार एक टेलर मास्टर की मौत हो गयी। मृतक मोहम्मद रफीक आलम अरवल जिले के पुरैनिया गांव का रहने वाला बताया जाता है। मृतक मो. रफीक इमामगंज बाज़ार में टेलर का काम करते थे। शनिवार को पुरैनिया अपने घर से इमामगंज बाजार दुकान आ रहे थे। इसी बीच मुंगीला गेट गौतम बुद्ध स्कूल के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार मो. रफीक आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। घटना की सूचना इमामगंज थाने को दी गयी। सूचना पर डायल इमरजेंसी 112 की पुलिस के द्वारा जख्मी अवस्था में ही रफीक आलम को अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज नगमा पहुंचाया गया जहां पर इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उच्च इलाज के लिए एम्स पटना रेफर किया गया। परिजनों ने जख्मी मोहम्मद रफीक अंसारी को लेकर एम्स पहुंचा जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद शव को पुलिस के देखरेख में ऐम्स में ही पोस्टमार्टम कराया गया। इमामगंज थानाध्यक्ष दीपू मंडल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय मोहम्मद रफीक अंसारी जख्मी हुए थे जिनकी मौत इलाज के दौरान हो गयी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की रही जा रही है। पुरैनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव ने बताया कि मृतक मोहम्मद रफीक अंसारी इमामगंज स्थित एक टेलर में सिलाई करने का काम करते थे। प्रतिदिन साइकिल से काम करने दुकान में जाते थे। शनिवार की सुबह करीब 8 बजे घर से साइकिल से निकले थे। इस क्रम में वाहन की चपेट में आए गए। उनकी मृत्यु के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक मोहम्मद रफीक आलम बहुत ही गरीब परिवार से हैं। टेलर में सिलाई कर जीविका चलाने का काम करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें