साइबर अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार को बनाया ठगी का शिकार
रतनी, निज संवाददाता।अपने आवेदन में मोबाइल दुकानदार रमेश कुमार ने उल्लेख किया है कि मेरे मोबाइल दुकानदार पर एयरटेल पेमेंट बैंक का भी काम होता है।
रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार शकूराबाद में एक दुकानदार साइबर अपराधियों का फ्रॉड का शिकार हो गया। इसको लेकर मोबाइल दुकानदार ने थाने में आवेदन दिया है। अपने आवेदन में मोबाइल दुकानदार रमेश कुमार ने उल्लेख किया है कि मेरे मोबाइल दुकानदार पर एयरटेल पेमेंट बैंक का भी काम होता है। 11 दिसंबर 24 को मोबाइल बनवाने के लिए ग्राहक आया था उसने मोबाइल बनवाया लेकिन नगद पैसा नहीं रहने के कारण उसने मेरे इंडसइंड बैंक के पे फोन पर₹19000 भेजा। मैंने उसे 19000 निकाल कर दे दिया। लेकिन वह ठगी कर किसी दूसरे खाता ट्रांसफर किया गया था जिसके कारण मेरे खाते को फ्रीज कर दिया गया और पैसा का लेनदेन बंद हो गया ।जब बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि मेरे बैंक खाते पर साइबर ठगी का पैसा तेलंगाना से भेजा गया था। इसलिए खाते को फ्रीज कर दिया गया है। जबकि उक्त ग्राहक द्वारा शकूराबाद से ही पे फोन से पैसा डाला गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में सनहा दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।