सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से आपसी एकता व भाईचारा का माहौल होता है कायम
अरवल, निज संवाददाता। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया संघ प्रदेश संयोजक ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से आपसी एकता भाईचारा प्रेम का माहौल कायम होता है।
अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के प्यारेचक पंचायत के छोटकी डांगरा आहार में गोवर्धन पूजा एवं छठ पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया महासंघ के प्रदेश संयोजक सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन एवं लोजपा नेता सुनील यादव, जिला परिषद सदस्य शाह शाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया संघ प्रदेश संयोजक ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से आपसी एकता भाईचारा प्रेम का माहौल कायम होता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण सभी के रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत उठाने का काम किए थे। उसी प्रकार हम लोग संकल्प ले की सभी के रक्षा के लिए आगे आएंगे। समाज के विकास के लिए सभी लोग मिलजुल कर काम करेंगे एवं समाज के दबे पिछले लोगों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा की सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ सभी लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हो एवं अपने बच्चों को शिक्षित बनाने पर जोर दें। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश यादव ने किया। इस मौके पर प्यारेचक पंचायत के प्रतिनिधि रवि प्रकाश यादव, प्यारे चक पंचायत के पैक्स अध्यक्ष धनेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, गिरजा यादव, विकास कुमार सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। फोटो-09 नवम्बर अरवल-11 कैप्शन-अरवल के छोटकी डंगरा आहर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोलते मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेकरंजन व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।