चिड़ैयाटांड़ के सीआरपीएफ जवान का हुआ निधन
शकुराबाद थाना क्षेत्र के चिड़ैयांटांड़ गांव निवासी 29 वर्षीय सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार का मंगलवार की रात पटना के एक अस्पताल में निधन हो...
बहन की शादी में शामिल होने के लिए एक माह पहले छुट्टी लेकर आया था घर
चार दिन पूर्व जवान की बिगड़ी तबियत, पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
शकुराबाद। निज संवाददाता
शकुराबाद थाना क्षेत्र के चिड़ैयांटांड़ गांव निवासी 29 वर्षीय सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार का मंगलवार की रात पटना के एक अस्पताल में निधन हो गया। निधन के बाद जैसे ही उनका शव गांव पहुंचा तो परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। पत्नी लक्ष्मी और माता दीपामणि देवी की आंखों से आंसू सूख नहीं रहे थे। पिता सुबेलाल यादव भी कभी रोते तो कभी बेटे की सूरत निहारते। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2013 में सीआरपीएफ में भर्ती उक्त जवान अपनी बहन की शादी को लेकर घर आया हुआ था। 26 अप्रैल को बहन की शादी के बाद वह ममेरी बहन के विवाह समारोह में भी शामिल हुआ। आठ मई को अचानक उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई तो परिजन जवान को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां भी स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा तो परिजन पटना के एक नामी अस्पताल में उसे ले गए। इधर, जवान के निधन के बाद सीआरपीएफ की ओर से पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया। गांव में ही उसका दाह-संस्कार हुआ। मृत जवान तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।
जवान के शव को सड़क पर रख किया जाम
सीआरपीएफ के जवान सुनील कुमार के शव को रकसिया गांव के पास सड़क पर रख ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण घटना स्थल पर डीएम, एसपी और विधायक को बुलाने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ रामनाथ कुमार और शकुराबाद थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद वहां पहुंचे। काफी मान-मनौवल के बाद लोग सड़क से हटे और तब जवान के अंतिम संस्कार के लिए उसे अपने गांव ले गए।
फोटो-12 मई जेहाना-26
कैप्शन--शकुराबाद थाना क्षेत्र के चिड़ैयाटांड़ गांव में मृत सीआरपीएफ जवान को गार्ड ऑफ ऑर्नर देते उनके सहकर्मी।
फोटो-12 मई जेहाना-25
कैप्शन--शकुराबाद थाना क्षेत्र के चिड़ैयाटांड़ गांव में मृत सीआरपीएफ जवान की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।