खनन विभाग की छापेमारी में पांच ट्रक जब्त
अरवल, निज प्रतिनिधि। छापेमारी क्रम में कुल पांच वाहनों को जब्त कर मेहंदिया थाना में रखा गया तथा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
अरवल, निज प्रतिनिधि। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिला खनन पदाधिकारी नवेंदु सिंह, खान निरीक्षक दीपक कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ जिले में जगह-जगह सघन छापेमारी की गई। खनन टीम द्वारा अरवल जिला अंतर्गत एनएच-139, पिपरा बांग्ला बालू घाट एवं सोहसा बालू घाट पर रविवार देर रात तक छापेमारी की गई। छापेमारी क्रम में कुल पांच वाहनों को जब्त कर मेहंदिया थाना में रखा गया तथा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि मानसून अवधि समाप्ति के उपरांत अरवल सहित राज्य के अन्य जिलों में बालू खनन प्रारंभ हो गया है। अरवल जिले में कोरियन, सोनबरसा, पिपरा बांग्ला, रामपुर वैना तथा सोहसा में बालू खनन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।