बिजली चोरी करने वाले आठ लोगों पर जुर्माना
मखदुमपुर ,निज संवाददाता। उनमें अधिकांश लोग मीटर बायपास कर बिजली चोरी कर रहे थे। उन सभी पर जुर्माना लगाया गया। उनमें अधिकांश लोग मीटर बायपास कर बिजली चोरी कर रहे थे।
मखदुमपुर ,निज संवाददाता। प्रखंड में कई गांव में बिजली चोरी के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें आठ लोगों को बिजली चोरी कर उपयोग करते हुए पाया गया। उन सभी पर जुर्माना लगाया गया। उनमें अधिकांश लोग मीटर बायपास कर बिजली चोरी कर रहे थे। उन लोगों में शरण दी गांव के चंद्रकांत कुमार पर 168 335 रुपया जुर्माना लगाया गया, सेरथुआ उषा देवी पर 128122 रुपया जुर्माना लगाया गया, सरेन गांव के सतीश कुमार पर 166056 रुपया, सनी पासवान ग्राम कुमरडीह 152 349 रुपया, मो अशफाक आलम मखदुमपुर डीह पर 176378 रुपया, पिंकी देवी ग्राम सोहोडाचक पर 3726 रुपया, नागेंद्र शर्मा ग्राम सहोराचक पर 6736 रुपया, राम विनय शर्मा ग्राम सहोरा चक्र पर 17 542 रुपया जुर्माना किया गया। इस संबंध में जेई दीपक पटेल ने बताया कि बिजली चोरी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। सबसे अधिक लोग मीटर बायपास कर चोरी कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।