Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsConstruction of Panchayat Government Building Approved in Makhdumpur Amid Local Opposition

सुमेरा पंचायत सरकार भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त , भूमि को लेकर स्थानीय लोग कर रहे थे विरोध

मखदुमपुर, निज संवाददाता।निर्माण करने वाले एजेंसी को लोगों ने विरोध कर काम रोक दिया था।है। निर्माण करने वाले एजेंसी को लोगों ने विरोध कर काम रोक दिया था।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 20 Dec 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on

मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सुमेरा मे पंचायत सरकार भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया। भवन निर्माण के चिन्हित 50 डिसमिल जमीन पर स्थानीय दलित टोला के लोग निर्माण का विरोध कर रहे थे। लोगों का कहना था कि उसे जगह पर स्मशान घाट है। निर्माण करने वाले एजेंसी को लोगों ने विरोध कर काम रोक दिया था। सूचना के आलोक में सीओ रंजीत कुमार उपाध्याय और बीपीआरओ अभिषेक कुमार और टेहटा थाने की पुलिस स्थल पर पहुंचे। लोगों को समझने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग अपनी मांग पर खड़े हुए थे। उसके बाद सीओ ने पूरा खतियान की जानकारी और नक्शा दिखाया। इसके अनुसार भूमि बिहार सरकार की है और किसी तरह का श्मशान नहीं है। इसके बाद लोग शांत हुए। अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति में ही भवन निर्माण का नीव खुदवान शुरू किया। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया। बीपीआरओ ने बताया कि इस जगह पर ढाई करोड़ के लागत से अत्यधिक पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है। लोगों के विवाद के कारण करीब कार्य बाधित था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें