भारतीय सेना की बहादुरी पर कांग्रेसियों ने निकाला गया तिरंगा यात्रा
जहानाबाद, निज संवाददाता। तिरंगा यात्रा अंबेडकर चौक से होते हुए कारगिल चौक तक गया। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व जिला अध्यक्ष इश्तियाक आज़म एवं कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर ने किया।

जहानाबाद, निज संवाददाता। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा भारतीय सेना के वीरता पर तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व जिला अध्यक्ष इश्तियाक आज़म एवं कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर ने किया। तिरंगा यात्रा अंबेडकर चौक से होते हुए कारगिल चौक तक गया। कारगिल चौक पर उपस्थित लोगो को संभोधित करते हुए नेताओ ने कहा की पगलगाव मे आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष भारतीयों का बदला हमारी सेना ने पाकिस्तान मे घुश कर चुन चुन कर आतंकवादियों को मारा उससे देश का सर ऊं चा हुआ है। हम इसके लिए भारतीय सेना को सलाम करते है।
और इस लडाई मे हम कांग्रेस पार्टी सेना के साथ साथ सरकार के साथ पूर्ण समर्थन के साथ खड़ा है । इस यात्रा मे प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रभारी रामा कश्यप, पूर्व पर्वक्त प्रो. भूषण कुमार सिंह, उपेंद्र कुशवाह, वासिमीमुल् हक रुस्तम, कामरान हुसैन, गौरी शकर यादव,धर्मेंद्र पांडेय,धर्मेंद्र ठाकुर, हेमंत कुमार, रामजी प्रशाद, प्रेम कुमार, कविता कुमारी, मंजु देवी, अबीद मजिद, शिव शंकर सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, जय शंकर शर्मा, शुन लता देवी, रिंकी देवी, सरिता कुमारी , शैक आज़म, आशिक इमाम, नूर आलम सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। फोटो- 10 मई जेहाना- 28 कैप्शन- शहर में तिरंगा यात्रा निकालते कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।