जटिल सर्जरी कर गर्भस्थ शिशु की बचाई जान
जहानाबाद, निज संवाददाता। इसलिए ब्लॉकेज को दूर करने के लिए सर्जरी की जरूरत थी। शिशु को की-होल पद्धति से सर्जरी की गई।
जहानाबाद, निज संवाददाता। जहानाबाद की पूनम यादव का गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल के पीडिएट्रिक सर्जरी एंड पीडिएट्रिक यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर गर्भ में पल रहे शिशु की जान बचाई। निदेशक डॉ. संदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि शिशु का यूरीन एक किडनी में ट्रैप हो रहा था और ब्लॉकेज के कारण यूरीन धीमी गति से बाहर निकल रही थी। इसलिए ब्लॉकेज को दूर करने के लिए सर्जरी की जरूरत थी। शिशु को की-होल पद्धति से सर्जरी की गई। अब नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ है। गर्भस्थ शिशु 28 सप्ताह का है। बताया कि प्री-नैटल अल्ट्रा-साउंड से पता चला था कि गर्भस्थ शिशु को फीटल हाइड्रोनेफ्रोसिस यानी एंटी नैटल रीनल स्वेलिंग की समस्या है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।