फाइलेरिया मुक्त पंचायत बनाने को लेकर बनी सहमति
काको, निज संवाददाताइस सफलता को पाने के लिये हमलोगों को सर्वप्रथम सभी चिन्हित रोगियों को एम् एम् डीपी किट स्वास्थ्य केंद्रों से उपलब्ध कराना है ,जिससे की वह रोजाना अपना साफ़ सफाई करेंगे उस किट में एक...
काको, निज संवाददाता नोनही पंचायय भवन में पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से (जीपीपीएफटी ) ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम की बैठक हुई। जिसमें पंचायत के मुखिया की उपस्थिति में सभी आंगनवाड़ी सेविका, आशा ,जीविका ,विकास मित्र एवं वार्ड सदस्यों को सामूहिक रूप से शपथ दिलायी गयी कि नोनही पंचायत को सबके प्रयास से फाइलेरिया मुक्त करने हेतु प्रयास करना है। इस सफलता को पाने के लिये हमलोगों को सर्वप्रथम सभी चिन्हित रोगियों को एम् एम् डीपी किट स्वास्थ्य केंद्रों से उपलब्ध कराना है ,जिससे की वह रोजाना अपना साफ़ सफाई करेंगे उस किट में एक बाल्टी ,साफ़ कपडा ,साबुन एवं अन्य प्रकार के साफ़ सफाई रखने वाली सामग्री उपलब्ध रहती है । पिरामल फाउंडेशन से विनोद जी के दुआरा बताया गया कि 10 फरवरी से एम् डी ए कार्यक्रम होना है जिसमे हमलोगों को बढ़ चढ़कर सामुदायिक उत्प्रेरण करवाकर शत प्रतिशत लोगों को इसका लाभ दिलवाना है जिससे की भविष्य में होने वाले फाइलेरिया रोगियों की संख्या में इजाफा नहीं हो। बैठक में पंचायत की सभी आंगनवाड़ी सेविका ,आशा कार्यकर्ता , जीविका दीदी ,वार्ड सदस्य ,कार्यपालक सहायक,पंचायत सचिव एवं पंचायत के अन्य लोग भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।