गांव एवं टोलों में जाकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करें
मखदुमपुर, निज संवाददाता।सभी लोगों को बताया गया कि प्रसव के लिए अस्पताल आए जहां सभी तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।
मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सुमेरा स्थित पंचायत भवन में ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फॉर्म की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों को ग्रह मुक्ति प्रसव के लिए संकल्प दिलाया गया। सभी लोगों को बताया गया कि प्रसव के लिए अस्पताल आए जहां सभी तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। प्रसव के बाद नवजात शिशु को सभी तरह के टीका निशुल्क लगाया जाता है। घर से अस्पताल जाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध है। गांव एवं टोलों में जाकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनकी जानकारी लेने का निर्देश दिया गया। इसके लिए फाइलेरिया और मलेरिया कालाजार मुक्त पंचायत बनाने के लिए काम करने का निर्देश दिया गया। 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बैठक का आयोजन परिमल फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया विपुला कुमारी ने किया।बैठक में परिमल फाउंडेशन के संतोष कुमार ,पंचायत की सभी आंगनवाड़ी सेविका ,आशा कार्यकर्ता ,जीविक दीदी ,वार्ड सदस्य ,विकास मित्र ,महिला पर्यवेक्षिका, कार्यपालक सहायक रविश रंजन एवं पंचायत के अन्य लोग भी उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।