उर्दू सेमिनार की सफलता के लिए कमेटी का हुआ गठन
अनुमंडल कार्यालय कक्ष में एसडीएम दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में उर्दू सेमिनार के सफलता के लिए समीक्षा बैठक किया...
20 मार्च को अरवल के स्टेडियम में होगा सेमिनार
अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक, लिए गए कई निर्णय
अरवल। निज संवाददाता
अनुमंडल कार्यालय कक्ष में एसडीएम दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में उर्दू सेमिनार के सफलता के लिए समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 मार्च को उर्दू सेमिनार का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। उर्दू सेमिनार के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। आयोजन समिति विधि व्यवस्था समिति, मंच संचालन समिति, चयन समिति सहित समिति का गठन किया गया है। सभी समिति अपने दायित्व कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से करेंगे। उर्दू सेमिनार में उर्दू विषय पर कार्यशाला का भी आयोजन आलेख पाठ कराया जाएगा। एवं विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोगों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उर्दू सेमिनार के वरीय प्रभार में भूमि सुधार उप समाहर्ता बृज किशोर पांडेय को बनाया गया है। इनके देखरेख में पूरे उर्दू सेमिनार कार्यक्रम 20 मार्च को आयोजित होगा। उर्दू सेमिनार का उद्घाटन जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के द्वारा संयुक्त रुप से किया जायेगा। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आनंद किशोर, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद असगर, सभी सीडीपीओ प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार, अंचल अधिकारी अवधेश कुमार नेपाली के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
फोटो-17 मार्च अरवल-27
कैप्शन-अरवल एसडीएम कार्यालय में उर्दू के सेमिनार के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।