Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsCommissioner Inspects Block and Circle Offices Directs Regular Cleanliness and File Management

अधिकारी नियमित क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों का करें निरीक्षण: आयुक्त

प्रखंड और अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश, कमिश्नर मगध प्रमंडल प्रेम सिंह मीणा ने प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 2 Jan 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on

प्रखंड और अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश कार्यालय परिसर में बिखरी गंदगी देख भड़के आयुक्त, प्रतिदिन साफ-सफाई कराने को कहा मखदुमपुर ,निज संवाददाता। कमिश्नर मगध प्रमंडल प्रेम सिंह मीणा ने प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले पूरे कार्यालय परिसर में घुम-घुम कर जायजा लिया। इस क्रम में कार्यालय परिसर में साफ सफाई की स्थिति देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने परिसर में नियमित सफाई कराने का निर्देश दिया। कार्यालय की पुरानी जर्जर बिल्डिंग को मरमत कराने का निर्देश बीडीओ को दिया। राशि की कमी की स्थिति में आवंटन मांगने को भी कहा। कमिश्नर ने इसके अलावे दाखिल खारिज, अतिक्रमण आदि की स्थिति की भी जानकारी ली। प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान फाइल एवं कागजात इधर-उधर बिखरे हुए थे। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और फाइल को सजा कर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि एक कमरे को स्टोर रूम बनाएं जहां फाइलों को रखा जाए। बैठक के क्रम में जिले के अधिकारियों एवं प्रखंड के सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं का निष्पादन ईमानदारी के साथ करने को कहा। इस अवसर पर जिला अधिकारी अलंकृता पांडे, एडीएम बृजेश कुमार, डीडीसी ,एसडीओ, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीआरओ, डीसीएलआर,बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ रंजीत कुमार उपाध्याय समेत जिला एवं प्रखंड के कई अधिकारी लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें