Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsCommemoration of Comrade Vinod Mishra s 26th Memorial Day in Kurtha

भाजपा संविधान बदलकर लागू करना चाहती है मनुस्मृति लागू: अवधेश

भाजपा संविधान बदलकर लागू करना चाहती है मनुस्मृति लागू: अवधेश भाजपा संविधान बदलकर लागू करना चाहती है मनुस्मृति लागू: अवधेश

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 18 Dec 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

कुर्था, एक संवाददाता। भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कॉमरेड विनोद मिश्र के 26 वां स्मृति दिवस पर कुर्था प्रखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड बालसुंदर मिस्त्री ने की। इस दौरान कॉमरेड बृजबिहारी सिंह यादव ने झंडातोलन कर एक मिनट मौन रखकर तैल चित्र पर पुष्पांजलि की। इस मौके पर भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव कॉ. अवधेश यादव ने कहा कि भाकपा माले का बदलो बिहार महजुटान रैली 9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने जा रहा है। हम लोगों को रैली की तैयारी में आज से ही लग जाना होगा। गांव गांव मीटिंग कर एक एक ब्रांच का बैठक करनी होगी। उन्होंने कहा कि जो उन्होंने सपना देखा था उस सपना को भाजपा आरएसएस तोड़ना चाहती है। 2014 के बाद सत्ता पर बैठे भाजपा आरएसएस संविधान को बदलने एवं देश में नफरत - उन्माद फैलाकर जनता के बीच जहर घोलकर सत्ता में बने रहना चाहती है। इसलिए भाजपा को देश से बेदखल करना होगा, नहीं तो आने वाले दिन में भाजपा संविधान बदलकर मनुस्मृति लागू करेगी। संकल्प सभा में बबुआनंद यादव, विग़न दास,राजेश सिंह,रविंद्र यादव उर्फ गोरख लालदेव यादव, सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें