कार व टेम्पो की टक्कर में चार लोग घायल, कराया गया इलाज
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। इन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। भेलावर के थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। घोसी सड़क मार्ग पर भेलावर थाना के हाटी मोड़ के समीप रविवार की देर शाम एक टेंपो और कार में सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक परिवार के तीन गुलबदन देवी, पवन कुमार और नीलिमा कुमारी के अलावा संजय कुमार शामिल हैं। इन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। भेलावर के थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। दुर्घटना के बाद कार गड्ढे में गिर गई थी। खबर के अनुसार तेज विगहा गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में महिला ( सास) गुलबदन देवी की तबीयत खराब हो गई।
उनके इलाज के लिए लोग टेंपो पर बिठाकर आ रहे थे। इस दौरान हाटी मोड के पास तेज रफ्तार में आयी कार से सीधी टक्कर हो गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।