प्रखंड परिसर में चलाया गया साफ-सफाई अभियान
कुर्था,एकसंवाददाता। इस मौके पर बीडीओ निशा कुमारी ने बताया कि अपने घरों को साफ सफाई करने के लिए लोगों में जागरूकता लाना एकमात्र उद्देश्य है।

कुर्था,एकसंवाददाता। लोहिया स्वच्छ भारत मिशन अभियान फेज टू के तहत रविवार को कुर्था प्रखंड परिसर में बीडीओ निशा कुमारी के नेतृत्व में साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय के आस पास में स्वच्छता कर्मियों के द्वारा साफ सफाई की गयी। इस मौके पर बीडीओ निशा कुमारी ने बताया कि अपने घरों को साफ सफाई करने के लिए लोगों में जागरूकता लाना एकमात्र उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यह कतई संभव नहीं है कि प्रबंधन से जुड़े लोग सभी जगह को साफ सुथरा रखें। इसलिए लोगों को सीख लेनी चाहिए कि सरकार ने जो कार्यक्रम चलाया है वह बहुत ही महत्वपूर्ण उद्देश्य को लेकर किया जा रहा है। इस मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक चंदन कुमार, सुधांशु कुमार, नागेन्द्र कुमार, रवि कुमार सहित कई पर्यवेक्षक मौजूद थे। फोटो- 20 अप्रैल अरवल- 24 कैप्शन- कुर्था प्रखंड कार्यालय के आसपास साफ-सफाई अभियान चलाती बीडीओ निशा कुमारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।