Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsCleanliness Appeal at Krishna Bansi Ghat on Yamuna River Officials Conduct Inspection

नदियों की साफ सफाई के लिए आगे आएं युवा

नदी एवं घाट किनारे में कचरा नहीं फेंकने की अपील , जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति के निर्देशानुसार नदियों एवं घाटों की किनारे साफ-सफाई रखने के लिए मखदुमपुर नगर पंचायत के कृष्ण बंसी शब्द घाट...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 10 Jan 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on

नदी एवं घाट किनारे में कचरा नहीं फेंकने की अपील अपर समाहर्ता विभागीय जांच ने यमुना नदी स्थित कृष्ण बंसी शब्द घाट का लिया जायजा जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति के निर्देशानुसार नदियों एवं घाटों की किनारे साफ-सफाई रखने के लिए मखदुमपुर नगर पंचायत के कृष्ण बंसी शब्द घाट यमुना तट मखदुमपुर में अपर समाहर्ता विभागीय जांच विनय कुमार सिंह एवं जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे अमित कुमार द्वारा भ्रमण किया गया। इस दौरान घाट के साफ-सफाई एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए गए। मंदिर पुजारी को भी निर्देश दिया गया कि किसी भी पूजा या अनुष्ठान करने वाले व्यक्तियों को नदी एवं घाट किनारे में कचरा न फेंकने के लिए कहा जाए। स्थानीय वार्ड पार्षद एवं युवाओं को भी कहा गया कि अपने स्तर से भी घाट की साफ-सफाई एवं जन जागरूकता चलाएं और नदी को प्रदूषित होने से बचाने की अपील की गयी। नगर पंचायत के उपस्थित सहायक पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि वैसे क्लीनिक या नर्सिंग होम या होटल जो संचालित हैं और वह नदी किनारे घाट किनारे कचरा फेंकने का काम करते हैं वैसे को चिन्हित कर नगर प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई की जाए ताकि वह नदी एवं घाट किनारे गंदगी ना फैलाएं। फोटो- 10 जनवरी जेहाना- 25 कैप्शन- मखदुमपुर प्रखंड के यमुने नदी स्थित कृष्ण बंसी शब्द घाट का जायजा लेते पदाधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें