झाड़ियों के कारण व्रतियों को सुकियावां घाट तक पहंुचना होगा मुश्किल
सुकियावां स्थित फल्गु नदी के घाट का छठ व्रत करने वाले लोगों के बीच है खास महत्व , सुकियावां स्थित फल्गु नदी के घाट का छठ व्रत करने वाले लोगों के बीच खास महत्व है।
सुकियावां स्थित फल्गु नदी के घाट का छठ व्रत करने वाले लोगों के बीच है खास महत्व घाट पर गहरे पानी की बैरिकेडिंग और सफाई के अलावा लाइट लगाने की है जरूरत हुलासगंज, निज संवाददाता। सुकियावां स्थित फल्गु नदी के घाट का छठ व्रत करने वाले लोगों के बीच खास महत्व है। यही कारण है कि हुलास गंज प्रखंड क्षेत्र में यूं तो कई घाट हैं, लेकिन सुकियांवा घाट पर सबसे अधिक भीड़ लगती है। लेकिन फल्गु नदी के विकृत स्वरूप को देख यहां तक व्रतियों को पहुंचना मुश्किल है। क्योंकि बहुतायत रुप से उगे अनगिनत झाड़ियों के कारण नदी तक बगैर सफाई के नहीं पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा नदी मे अधिक गहराई भी समस्या बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी में कहीं कहीं-कहीं अधिक गहराई के कारण पानी भी ज्यादा है। गहराई के कारण सात वर्ष पूर्व लोदीपुर गांव के दो किशोर डूब गये थे। रिश्ते में दोनों सगे भाई थे। इस कारण नदी के दोनों ओर अवरोधक को जरूरी बताया गया है। साथ ही प्रकाश की व्यवस्था को भी जरूरी बताया गया। साथ ही उन झाड़ियों में वन सुअरों का ठिकाना बन जाना भयावहता को और बढ़ा देता है। लोगों ने बताया कि घाट की सफाई के अलावा घाट तक पहुंचने के लिए नये सिरे से रास्ता बनाये बगैर वर्तमान स्थिति में पहुंचना खासकर महिलाओं के लिए मुश्किल है। हालांकि प्रत्येक वर्ष मुखिया के माध्यम से साफ सफाई तो कराई जाती है। साथ ही सुकियावा गांव के ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से घाट को सर्व सुलभ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाती। लेकिन इस वर्ष की स्थिति काफी बदली हुई है। इसके अलावा नदी के किनारों पर लोगों द्वारा मल मूत्र त्याग किया जाना अभी रूक नहीं रहा है। हालांकि अभी तक हुलास गंज प्रखंड क्षेत्र के किसी घाट पर सफाई अभियान की शुरुआत नहीं हुई है। कोकरसा पंचायत के मुखिया राधा देवी ने बताया कि इस वर्ष नदी घाटों की स्थिति बेहद विकृत है, जिसे बेहतर बनाना सीमित संसाधनों से मुश्किल है। फोटो-27 अक्टूबर जेहाना-06 कैप्शन-जिले के हुलासगंज प्रखंड के सुकियावां स्थित फल्गू नदी घाट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।