कुष्ठ रोगियों को बेहतर तरीके से हो इलाज और अन्य सुविधाओं का रखें ख्याल
अरवल जिले में 113 कुष्ठ रोगियों का इलाज किया जा रहा है। केंद्रीय टीम ने सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रोगियों की स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी ली। डॉक्टर शिव कुमार ने कहा कि दवा की...
कुष्ठ रोगियों को बेहतर तरीके से हो इलाज और अन्य सुविधाओं का रखें ख्याल अरवल जिले में 113 कुष्ठ रोगियों की मिल रही इलाज की सुविधा केन्द्रीय टीम ने कुष्ठ रोगियों का हाल जाना अरवल, निज संवाददाता। केन्द्रीय टीम ने शुक्रवार को जिले के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर कुष्ठ रोगियों के इलाज की व्यवस्था व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। केंद्रीय टीम के साथ विदेशी टीम एवं राज्य स्तरीय टीम सदर अस्पताल पहुंचे यहां पर कुष्ठ विभाग में पहुंचकर कुष्ठ रोगियों को मिल रही सारी सुविधाओं को देखा और आधा दर्जन से अधिक कुष्ठ रोगियों से बातचीत कर उनका हाला जाना। कुष्ठ रोगियों से इलाज के बारे में जानकारी ली गई एवं दवा समय पर मिल रहा है या नहीं सरकार से मिलने वाली अन्य सुविधाएं सहित विभिन्न बिंदुओं पर टीम के सदस्यों के द्वारा जानकारी ली गयी। जिले में वर्तमान समय में 113 कुष्ठ रोगियों का इलाज किया जा रहा है। टीम का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर शिव कुमार ने बताया कि अरवल जिले में कुष्ठ रोगियों का बेहतर इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दवा की उपलब्धता भरपूर है। कुष्ठ विभाग के पदाधिकारी डॉक्टर निर्भय कुमार को निर्देश दिया गया है कि कुष्ठ रोगियों को बेहतर तरीके से इलाज और सभी सुविधाएं समय पर मिले इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सभी रजिस्टर अपडेट पाया गया है। उन्होंने कुष्ठ विभाग के कार्यों की सराहना की। केन्द्रीय टीम में डॉ शिव कुमार के साथ मिस्टर लुक, मार्टिन, बेल्जियम, डॉक्टर कृष्णमूर्ति, नन्हे कुमार सिंह, उमेश खरकर, डॉक्टर सर्वथा राय आदि उपस्थित थे। 22 नवंबर, जेहाना फोटो- 16 कैप्सन- अरवल सदर अस्पताल का निरीक्षण करते केन्द्रीय टीम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।