घोसी बाजार 16 स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
असामाजिक तत्वों पर लगेगा अंकुश, असामाजिक तत्वों पर लगेगा अंकुश, घोसी नगर पंचायत में गुरुवार को 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि इलाके की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रह सके।
असामाजिक तत्वों पर लगेगा अंकुश घोसी, निज संवाददाता। घोसी नगर पंचायत में गुरुवार को 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि इलाके की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रह सके। इस संबंध में घोसी नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया है कि डीएम अलंकृत पांडे के निर्देश के आलोक में यह शहरी विकास योजना के तहत घोसी नगर पंचायत के माध्यम से बाजार में कैमरे लगाए गए हैं। ताकि आम लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। बाजार के चौक- चौराहा से लेकर बाजार के सुदूरवर्ती इलाके की हर गतिविधियां अब कमरे में कैद होगी जिससे बाजार में हुड़दंग एवं उपद्रव करने वाले लोगों पर नकल कसने में पुलिस को मदद मिलेगी। फोटो-09 जनवरी जेहाना-05 कैप्शन- घोसी नगर पंचायत में गुरूवार को चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाते कारीगर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।