Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBSP Training Camp in Kurtha for Upcoming Assembly Elections

बसपा की बैठक में पार्टी की मजबूती पर दिया गया बल

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता, प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 30 Dec 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता कुर्था, निज संवाददाता। कुर्था बाजार स्थित हॉल में बहुजन समाज पार्टी के द्वारा कुर्था विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने किया। शिविर को संबोधित करते हुए बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने कहा कि अरवल जिले में दो विधानसभा क्षेत्र है जिसमें कुर्था एवं अरवल है और आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को जीतने का काम करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अरवल जिले में बहुजन समाज पार्टी एक मजबूत संगठन के रूप में उभर रही है। शिविर में बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, प्रदेश सचिव मुख्य जॉन इंचार्ज राजकुमार राम, प्रदेश महासचिव अशोक कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। साथ ही 2025 मिशन मोड़ के तहत कुर्था विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी को जिताने का काम करेंगे। वही प्रदेश महासचिव अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि गांव-गांव में बहुजन समाज पार्टी ने कार्यकर्ताओं को संगठित करने का काम किया है निश्चित रूप से इस बार का विधानसभा का चुनाव बहुजन समाज पार्टी जीतेगी । शिविर को पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष आर्यन राज, प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार दास, कामेश्वर राम, वीरेंद्र कुमार दास, अखिलेश कुमार, प्रोफेसर शिवकुमार चंद्रवंशी, रणधीर कुमार, बबलू कुमार, कैलेंदर राम ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें