Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBSF Constable s Last Rites in Kinjhar Suspicious Death Raises Concerns

बीएसएफ जवान का शव पहुंचते ही गमगीन हुआ झुनाठी खुर्द गांव

किंजर स्थित पुनपुन नदी घाट पर शव का किया गया अंतिम संस्कार, मृत जवान की पुत्री मान्सी ने दी पिता को मुखाग्नि

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 31 Dec 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on

किंजर स्थित पुनपुन नदी घाट पर शव का किया गया अंतिम संस्कार शव के साथ आए जवानों ने दी गार्ड ऑफ ऑनर मृत जवान की पुत्री मान्सी ने दी पिता को मुखाग्नि किंजर, निज संवाददाता। परस बिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी खुर्द का लाल 40 वर्षीय बीएसएफ कांस्टेबल जो वर्तमान में सांभा जम्मू कश्मीर में प्रतिस्थापित था। उनका संदेहास्पद स्थिति में जालंधर रेलवे स्टेशन पर शव पाया गया। उनके परिजनों के अनुसार वह पोस्टिंग स्थल से घर आने के लिए छुट्टी लिए थे रास्ते में उनके साथ अनहोनी हो गई। मृतक जवान के पिता भुनेश्वर मिस्त्री को इसकी सूचना कल ही दूरभाष पर मिली। मंगलवार की शाम 5:30 बजे मृत जवान का शव उनके घर पहुंचा तो पूरा गांव अपने लाल और भारत माता के सपूत की अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। इस मौके पर जहानाबाद के विधायक उदय कुमार यादव, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष आभा रानी, पंचायत के पूर्व मुखिया कामता प्रसाद सिंह, वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि सुरेश कुमार यादव, युवा समाज सेवी प्रकाश कुमार यादव शिक्षक सह फुटबॉल अकादमी के सचिव राजीव रंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक उपस्थित थे। मृतक बीएसएफ जवान का शव का अंतिम संस्कार के लिए किंजर पुनपुन नदी तट लाया गया। शव के साथ आए सांभा जम्मू कश्मीर से सी राघवेंद्र नारायण एवं झारखंड स्थित मेरु बीएसएफ कैंप के हजारीबाग बीएसएफ की पूरी टीम अंतिम संस्कार के लिए मृत जवान को अंतिम संस्कार के समय गार्ड ऑफ ऑनर देने पहुंची थी। मृत जवान को 14 वर्षीय पुत्री मान्सी शर्मा मुखाग्नि की रस्म पूरी की। मृत जवान के तीन पुत्रियां ही है। मृत जवान 65 वी बीएसएफ वाहिनी सांभा सेक्टर जम्मू में स्थापित थे। इनसेट सीमा सुरक्षा बल के दिवंगत जवान के प्रति जतायी संवेदना जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। रतनी फरीदपुर प्रखंड के झुनाठी खुर्द गांव के निवासी और सीमा सुरक्षा बल जम्मु में तैनात श्रीकांत कुमार के दिवंगत हो जाने पर सदर विधायक सुदय यादव ने दुख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने शोक व्यक्त कर जारी बयान में कहा है कि ऊक्त जवान जम्मू से आ रहे थे। जालंधर में इनका शव संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक के नजदीक झाड़ियों में मिला था जिनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। उनके पिता भुनेश्वर मिस्त्री एवं उनकी पत्नी सरिता कुमारी से वे मिलकर सांत्वना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें