रक्तदान शिविर में इकट्ठा हुआ पांच यूनिट खून
कुर्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पांच यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने जानकारी दी। काउंसलर प्रतिभा...

कुर्था, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल पांच यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया। यह जानकारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने दी। ब्लड डोनेट कर कर रही काउंसलर प्रतिभा गोस्वामी ने बताया कि मानव हित में सभी युवा नागरिकों का रक्तदान करना चाहिए जो जरूरत मंद लोगों को काम आ सके। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य का स्वास्थ्य भी तंदरुस्त रहता है। ब्लड दान करने वालो में सुधांशू रंजन, प्रतिभा गोस्वामी, अमरदीप कुमार, शशि रंजन कुमार, निशांत कुमार शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।