Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBJP Leader Dr Pramod ChandraVanshi Criticizes Tejashwi Yadav s Mai Behen Scheme as Deceptive

तेजस्वी की संवाद यात्रा ठगी करने का नया शिगूफा: प्रमोद चंद्रवंशी

जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि।डॉ प्रमोद चन्द्रवंशी ने कहा कि बिहार की महिलाएं लालू प्रसाद यादव के जंगलराज को कभी नहीं भूल सकती।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 15 Jan 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on

जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भाजपा के विधान पार्षद डॉ प्रमोद चन्द्रवंशी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। डॉ प्रमोद चन्द्रवंशी ने तेजस्वी के संवाद कार्यक्रम को ठग संवाद कार्यक्रम बताते हुए कहा है कि राजद द्वारा ग्रामीण और गरीब इलाकों की महिलाओं को बरगलाने के लिए माई बहिन योजना के तहत ठगी करने का नया शिगूफा है। डॉ प्रमोद चन्द्रवंशी ने कहा कि बिहार की महिलाएं लालू प्रसाद यादव के जंगलराज को कभी नहीं भूल सकती। लालू राज में सबसे ज्यादा पीड़ित महिलाएं ही रही हैं, खासकर पिछड़ी, अति पिछड़ी और दलित समाज से आने वाली हमारी माता बहनें। डॉ चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की प्रसंशा करते हुए कहा कि बिहार की महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आर्थिक विकास केन्द्र सरकार और बिहार सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। महिलाएं अब स्वयं को सुरक्षित और स्वावलंबी महसूस करती हैं। डॉ चंद्रवंशी ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार की जनता दलित अधिकारी की पत्नी चंपा विश्वास का बलात्कार, शिल्पी गौतम की दर्दनाक हत्या आज तक नहीं भूली है। ये सभी जघन्य अपराध लालू के जंगलराज के सबूत हैं। डॉ चंद्रवंशी ने आगे कहा कि लालू परिवार ने अपनी बहू का सम्मान नहीं किया। वे बिहार की महिलाओं का क्या सम्मान करेगी। डॉ चंद्रवंशी ने कहा कि झारखंड में मैय्या योजना के तहत महिलाओं के खाते में राशि जाने की जगह सरकारी फाइलों में ही रह गयी। इसी प्रकार बिहार में माई बहिन योजना की राशि मीसा और राबड़ी देवी के खाते में जाएगी। डॉ चंद्रवंशी ने यह बातें मीडिया को संबोधित करते हुए कहा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार देव, पूर्व जिलाध्यक्ष शशि रंजन, जिला महामंत्री अनिल ठाकुर, धीरज कुमार, जिला मंत्री विजय सत्कार, मीडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमार, विधानसभा संयोजक महेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें