Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBihar s Historic Budget Ashok Chaudhary Highlights Development Initiatives under Nitish Kumar s Leadership

वर्तमान केंद्रीय बजट ऐतिहासिक और विकासोन्मुखी

अशोक चौधरी ने कहा, बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध , बजट से बिहार के बुनियादी ढांचे को मिलेगी मजबूती

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 21 Feb 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
वर्तमान केंद्रीय बजट ऐतिहासिक और विकासोन्मुखी

अशोक चौधरी ने कहा, बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार में समग्र विकास का कार्य चल रहा है बजट से बिहार के बुनियादी ढांचे को मिलेगी मजबूती जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री सह जहानाबाद के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने जहानाबाद स्थित मंगलम मैरेज हॉल में बजट पर आयोजित परिचर्चा एवं प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने इसे गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और उद्योगों के विकास को समर्पित एक ऐतिहासिक बजट करार दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने जो सोचा भी नहीं होगा, केन्द्र की एनडीए सरकार ने देने का काम किया। आज बारह लाख तक का टैक्स फ्री मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक बड़ी सौगात है। अशोक चौधरी को ने कहा,कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसमें प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है, विशेषकर कृषि, उद्योग, स्टार्टअप्स, महिला सशक्तिकरण और आधारभूत संरचना के लिए की गई घोषणाएं देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी। बिहार के लिए यह बजट इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि इसमें बिहार के विशेष कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ‘मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार देश का सबसे बड़ा मखाना उत्पादक राज्य है। मखाना किसानों को उचित बाजार, ब्रांडिंग और तकनीकी सहायता दिलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ‘मखाना बोर्ड का गठन किया जाना एक ऐतिहासिक निर्णय है। इससे बिहार के मिथिलांचल, कोसी और सीमांचल क्षेत्रों के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे किसानों को उचित समर्थन मूल्य और सरकारी खरीद योजना का लाभ मिलेगा। मखाना उत्पादन को वैश्विक बाजार तक पहुँचाने की दिशा में ठोस प्रयास होंगे। साथ हीं साथ मखाना आधारित उद्योगों और स्टार्टअप्स को विशेष पैकेज मिलेगा, जिससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से बिहार के किसानों की आय में दुगुनी वृद्धि होगी और मखाना उद्योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। अशोक चौधरी ने केंद्रीय बजट में युवाओं के लिए रोजगार और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए की गई घोषणाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस बजट में 10,000 करोड़ रुपये के ‘स्टार्टअप इंडिया फंड की घोषणा की गई है, जिससे नए स्टार्टअप्स, युवा उद्यमियों और इनोवेटर्स को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह बजट हमारे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। केंद्र सरकार ने स्टार्टअप इंडिया मिशन के तहत युवा उद्यमियों के लिए विशेष योजनाएं शुरू की है, जिससे उन्हें पूंजी, तकनीकी सहायता और बाजार में अपनी जगह बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों पर उल्लेख करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण पर जिस प्रकार बिहार के मुख्यमंत्री का कार्य चल रहा है वह आज ऐतिहासिक बना हुआ है। केंद्र सरकार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विशेष योजनाएं घोषित की हैं। बजट में 'महिला उद्यमिता विकास योजना' के तहत महिलाओं को नए उद्योग शुरू करने के लिए कम ब्याज दरों पर ऋण और 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए प्रावधान सराहनीय हैं। इन योजनाओं से बिहार सहित पूरे देश में महिलाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी। बजट में भारत के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के विशेष कोष की घोषणा की गई है। इस फंड का उपयोग नई सड़कों, रेलवे, हाईवे, पुल और बिजली परियोजनाओं के विकास में किया जाएगा। मंत्री ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जनता से अपील की कि वे केंद्र सरकार की योजनाओं व बिहार सरकार की अधिकतम योजनाओं का लाभ उठाएं और बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ें। क्योंकि यह बजट हर वर्ग के विकास और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार देव ने की। बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम में विधान पार्षद प्रमोद चन्द्रवंशी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, भाजपा नेता रंजीत रंजन, चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष कैलाश पोद्दार ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सचिव चंद्रशेखर आजाद, विजय, राजू गुप्ता, आदि बुद्धिजीवी और व्यवसायी वर्ग के लोग उपस्थित रहे। फोटो- 21 फरवरी जेहाना- 09 कैप्शन- शहर स्थित एक निजी रेस्ट हाउस में मीडिया से रूबरू होते प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी व अन्य एनडीए नेता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें