कोचहसा पैक्स का मतदान केंद्र बदलने का निर्देश
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने कोचहसा पैक्स का मतदान केंद्र बदलने का निर्देश दिया है। मतदान केंद्र को पैक्स अध्यक्ष के परिसर से 200 मीटर दूर स्थानांतरित करने का निर्णय...
करपी, निज संवाददाता। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने कोचहसा पैक्स का मतदान केंद्र बदलने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा है कि विजय कुमार एवं अन्य लोगों के द्वारा आवेदन दिया गया था कि कोचहसा फैक्स का मतदान केंद्र पैक्स अध्यक्ष के व्यावसायिक परिसर में बना हुआ है। जबकि प्राधिकार का स्पष्ट आदेश है कि मतदान केंद्र अध्यक्ष एवं पदधारक के परिसर से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर रखा जाना है। प्राधिकार के द्वारा इस शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। शिकायत के आलोक में मतदान केंद्र परिवर्तित कर किसी स्वतंत्र स्थल पर ले जाने का निर्देश प्राधिकार के द्वारा दिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि इस आशय का पत्र प्राधिकार से प्राप्त हुआ है। पहले इस पंचायत में मतदान केंद्र मध्य विद्यालय में था। लेकिन इसे बदलकर प्राधिकार के गाइडलाइन के अनुसार पैक्स गोदाम में रखा गया है। पैक्स गोदाम की जमीन गोदाम के नाम से है। वर्तमान पैक्स अध्यक्ष का आवासीय परिसर यह नहीं है। इस संबंध में जिलाधिकारी से मार्गदर्शन की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।