सम्मेलन में 28 सदस्यीय भाकपा माले लोकल कमेटी का गठन
सम्मेलन में 28 सदस्यीय भाकपा माले लोकल कमेटी का गठन सम्मेलन में 28 सदस्यीय भाकपा माले लोकल कमेटी का गठन

अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के सोनवर्षा एवं सकरी पंचायत के भाकपा माले के लोकल कमेटी का सम्मेलन शुक्रवार को कोरियम स्कूल में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी नेता उग्रह सिंह ने की। इस मौके पर डॉ महेन्द्र प्रसाद ने कार्यकाल की रिपोर्ट पेश की। इसके बाद 28 सदस्यीय लोकल कमेटी का पुनर्गठन किया गया। कमेटी में पार्टी नेता सह पैक्स अध्यक्ष रामकुमार सिंह को एक बार फिर लोकल कमेटी का सचिव चुना गया। आयोजित सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी नेता सुऐब आलम और मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी जिला सचिव कॉ जितेन्द्र यादव मौजूद रहे। मुख्य अतिथि पार्टी जिला सचिव कॉ जितेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के सांगठनिक मजबूती के लिए सभी कमेटियों का गठन और पूर्णगठन किया जा रहा है और पार्टी का स्थापना दिवस 22 अप्रैल को को मनाया जाएगा। इस दौरान अलखदेव कुमार, संतोषी जी, अशोक पासवान, केसरीशरण सिंह, सतीश कुमार, ब्रजकिशोर सहित कई नेता मौजूद रहे। 18 अप्रैल, जेहाना- 21 फोटो- कैप्सन- अरवल में भाकपा माले की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।