न्यायालय कर्मियों के दूसरे दिन हड़ताल से काम काज प्रभावित
अरवल, निज प्रतिनिधिइस अवसर पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिहरनाथ, सम्मानित अध्यक्ष गणेश चौधरी, उपाध्यक्ष रामकुमार प्रसाद, संयोजक सुमित कुमार, अभिमन्यु शर्मा, मुकेश कुमार, चितरंजन कुमार, हर्ष कुमार, नीरज...
अरवल, निज प्रतिनिधि चार सूत्री मांग को लेकर बिहार व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज लगातार दूसरा दिन शुक्रवार को भी व्यवहार न्यायालय अरवल के सभी कर्मचारी गण सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर डटे रहे है। जिसमें कर्मचारियों का मुख्य मांग वेतन विसंगति, अनुकंपा का शत प्रतिशत लाभ, सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों का पदोन्नति एवं विशेष न्यायिक कैडर की मांग की गयी l इस अवसर पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिहरनाथ, सम्मानित अध्यक्ष गणेश चौधरी, उपाध्यक्ष रामकुमार प्रसाद, संयोजक सुमित कुमार, अभिमन्यु शर्मा, मुकेश कुमार, चितरंजन कुमार, हर्ष कुमार, नीरज कुमार, महेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार ,अजीत कुमार, मनीष कुमार, सिद्धनाथ कुमार, पवन सिंह एवं अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहेl कर्मचारी की हड़ताल पर रहने के कारण शुक्रवार भी आम लोगों की काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। न्यायालय का सभी केस लंबित रहे। जेल में बंद कैदियों के परिजन जमानत के लिए दर-दर भटकने एवं गुहार लगाते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।