12 जनवरी को बिहार बंद को सफल बनाने को ले बैठक
जहानाबाद।उन्होंने कहा कि बच्चों की कोई जात नहीं होती है। गरीब और मेधावी छात्र के साथ घोर अन्याय बिहार सरकार कर रही है।
जहानाबाद। शहर के अर्थ पब्लिक स्कूल परिसर में संजय कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया 12 तारीख को बिहार बंद कार्यक्रम सफल बनाने के लिए जिला वासियों से अपील की गयी। उन्होंने कहा कि बच्चों की कोई जात नहीं होती है। गरीब और मेधावी छात्र के साथ घोर अन्याय बिहार सरकार कर रही है। उनके वाजिद हक और प्रतिभा का गला घोट जा रहा है। सांसद पप्पू यादव की लड़ाई का आप सभी साथी बने और बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विनय बिहारी, चुन्नू कुमार, सुजीत कुमार, विक्की कुमार, अनुराग पासवान, अखिलेश यादव, डॉक्टर उदय यादव, दरवेश यादव एवं पंकज कुमार बैठक में भाग लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।