Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादBelgian Experts Inspect Community Health Center for Leprosy Eradication Efforts

बेल्जियम की टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरीक्षण

करपी, निज संवाददाता। इसके अतिरिक्त हॉस्पिटल के सभी कमरों, चिकित्सा कक्षा, दवा वितरण कक्ष, पैथोलॉजी, इमरजेंसी इत्यादि सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 23 Nov 2024 09:47 PM
share Share

करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण बेल्जियम से आई विशेषज्ञों की टीम ने किया। बेल्जियम से आए मिस्टर लुक तथा मार्टिन ने कुष्ठ रोग उन्मूलन के संबंध में की जा रही तैयारी के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त हॉस्पिटल के सभी कमरों, चिकित्सा कक्षा, दवा वितरण कक्ष, पैथोलॉजी, इमरजेंसी इत्यादि सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली। साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए बेल्जियम से आई विशेषज्ञों की टीम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को धन्यवाद दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने बताया कि टीम ने विशेष तौर पर कुष्ठ रोग के संबंध में किए गए तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कुष्ठ रोग की दवा यहां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। यदि किसी भी व्यक्ति को चमड़ा पर किसी प्रकार की दाग हो तो अभिलंब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी आकर चिकित्सक से दिखाएं। सभी सफेद दाग कुष्ठ नहीं होते। जांच के उपरांत ही इसके संबंध में निर्णय लिया जाता है तथा सरकार के द्वारा दिए गए कुष्ठ रोग निरोधी दवा देखरेख में खिलाई जाती है। यदि दवा का पूरा डोज दिया जाए तो रोग को ठीक किया जा सकता है। टीम में मिस्टर लुक, मार्टिन, डॉक्टर कृष्णमूर्ति, डॉक्टर शिव कुमार, डॉ सर्वथा राय, नरेंद्र कुमार सिंह, उमेश खरकर शामिल थे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे। फोटो-23 नवम्बर अरवल-02 कैप्शन-करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते बेल्जियम से आई विशेषज्ञों की टीम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें