उल्टी पैर वाली बच्ची जन्म ली, लोगों के लिए कौतूहल का विषय
करपी, निज संवाददाता। जन्म लेते ही यह बच्ची चर्चा का विषय बन गई। आसपास के क्षेत्र से लोग यहां बच्ची को देखने के लिए जुटने लगे।
करपी, निज संवाददाता। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहर तेलपा में बुधवार को उल्टी पैर वाली एक बच्ची का जन्म हुआ है। जन्म लेते ही यह बच्ची चर्चा का विषय बन गई। आसपास के क्षेत्र से लोग यहां बच्ची को देखने के लिए जुटने लगे। बच्ची का दोनों पैर ऊपर की ओर है। प्रसव कराने वाली एएनएम मुक्ता ने बताई कि पैर को सीधा करने के बाद सीधा होता है। लेकिन पुन: छोड़ने पर उल्टा हो जाता है। यह कौतूहल का विषय है। इन्होंने बताई कि इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दे दी गई है। आरबीएसके की टीम को भी सूचना दे दी गई है। बच्ची की चिकित्सा के लिए व्यवस्था की जा रही है। चिकित्सक के द्वारा बच्ची की जांच की जा रही है। प्रसूता अत्यंत निर्धन परिवार है। प्रसव के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहर तेलपा में आई थी। उल्टा पैर वाली बच्ची का जन्म लेते ही यह खबर आग की तरह फैल गई तथा आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग बच्ची को देखने पहुंचने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।