पुरुष नसबंदी व बंध्याकरण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे
अरवल, निज संवाददाता। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में पुरुष नसबंदी व बंध्याकरण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे एवं सरकारी अस्पतालों तक पहुंचाएं।
अरवल, निज संवाददाता। परिवार नियोजन पखवारा के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने के लिए सदर अस्पताल परिसर में जागरूकता मेला का आयोजन किया गया। जागरुकता मेला का उद्घाटन प्रभारी सिविल सर्जन सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में पुरुष नसबंदी व बंध्याकरण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे एवं सरकारी अस्पतालों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि 18 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा चल रहा है। इस तिथि में अधिक से अधिक जिले में पुरुष नसबंदी हो इसके लिए सभी आशा एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी आम लोगों के बीच में जाएंगे और उन्हे जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में आने वाले सभी महिला व पुरुष को परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दें एवं बंध्याकरण कराने के प्रति प्रेरित करें। इस मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर रमन आर्यभट्ट, अस्पताल प्रबंधक मोहम्मद रिजवान, डीपीएम सलीम जावेद एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे। फोटो-18 नवम्बर अरवल-01 कैप्शन-अरवल में जागरूकता मेला का शुभारंभ करते प्रभारी सीएस डॉ. महेन्द्र शर्मा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।