Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsAwareness Campaign on Welfare Schemes through Street Play at Arwal Post Office

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

अरवल, निज प्रतिनिधि।शून्य से 10 वर्ष की बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना उपलब्ध है।इस दौरान सहायक डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने डाक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 18 Jan 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on

अरवल, निज प्रतिनिधि। शहर के मुख्य डाकघर परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान सहायक डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने डाक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि समाज के सभी वर्ग एवं आयु के लोगों के लिए जरूरत के अनुसार डाक विभाग में योजना उपलब्ध है। शून्य से 10 वर्ष की बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना उपलब्ध है। महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना, ग्रामीण जनता तथा नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए डाक जीवन बीमा योजना और डाक ग्रामीण जीवन बीमा एवं डाक जीवन बीमा योजना है। इसके अलावे बचत खाता, सावधि जमा खाता, आवर्ती जमा खाता, मासिक आय योजना सहित अन्य योजना संचालित है। इस मौके पर स्थानीय मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर अमित कुमार अमन, अश्विनी भारती, संतोष कुमार सिन्हा, रविंद्र कुमार, विकास कुमार एवं अन्य डाक कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें