कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये फाइलेरिया से बचाव के प्रति किया जागरूक
अरवल, निज संवाददाता। इस गाने के साथ जागरूक किया गया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया राजेश सिंह के द्वारा लोगों को 10 फरवरी से फाइलेरिया मुक्त अभियान के अंतर्गत खिलाये जाने वाले दवा पर विस्तृत जानकारी दी...
अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड की अमरा पंचायत के हसनपुर टांड में नुक्कड़ नाटक दल के कलाकारों के नाटक के माध्यम से आगामी 10 फरवरी से प्रारंभ होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान पर जागरूक किया गया। इस दौरान कलाकार के द्वारा भैया बहनी सब मिलजुलकर ठाना है, हम सब को मिलकर फाइलेरिया मुक्त पंचायत बनाना है। इस गाने के साथ जागरूक किया गया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया राजेश सिंह के द्वारा लोगों को 10 फरवरी से फाइलेरिया मुक्त अभियान के अंतर्गत खिलाये जाने वाले दवा पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं समुदाय में फाइलेरिया से जुड़ी भ्रांतियों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार, चंदन कुमार द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जा रही योजनाओं एवं सर्वजन दवा सेवन अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए अपील की गयी। इस नुक्कड़ नाटक दल में अखिलेश सिंह कलाजत्था के संयोजक, संतोष कुमार, रामायण पासवान, लवकुश कुमार आदि ने अपने नाटकीय प्रस्तुति से फाइलेरिया बीमारी से बचने पर जागरूक किया। फोटो- 17 जनवरी अरवल- 01 कैप्शन- अरवल के अमरा पंचायत के हसनपुर टांड़ गांव में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक करते कलाकार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।