Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsAvoid Scams in Housing Survey Officials Conduct Site Inspection in Kurtha

प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में बिचौलिए सक्रिय

आवास सर्वे के नाम पर किसी बिचौलिये के झांसे में नहीं आएं, कुर्था प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में हो रहे प्रधानमंत्री आवास सर्वे कार्य में आवास योजना सूची में नाम जोड़ने के लिए पांच सौ से एक हजार रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 13 Feb 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में बिचौलिए सक्रिय

आवास सर्वे के नाम पर किसी बिचौलिये के झांसे में नहीं आएं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी और आवास पर्यवेक्षक ने किया स्थल निरीक्षण कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में हो रहे प्रधानमंत्री आवास सर्वे कार्य में आवास योजना सूची में नाम जोड़ने के लिए पांच सौ से एक हजार रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। इसकी शिकायत मिलने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी और आवास पर्यवेक्षक ब्रजेश कुमार के द्वारा स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला कुर्था प्रखंड क्षेत्र के राजेपुर गांव से आया था जहां आवास योजना की तीसरी किश्त डालने हेतु एक लाभुक से बिचौलिया ने 15 हजार रुपये की ठगी कर ली थी। जिसके बाद लाभुक कासिम अंसारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया था। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी द्वारा बताया गया कि राजेपुर के एक व्यक्ति द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी कि बिचौलिया द्वारा आवास योजना की तीसरी किश्त डालने के लिए 15 हजार रुपये मुझसे ठगी की गई है। जिसको संज्ञान में लेते हुए लाभुक को तुरंत पैसा को वापस दिलाया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्य में यदि किन्हीं की संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उनके द्वारा सभी ग्रामीणों को यह बताया गया कि किसी को भी झांसे में आने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई भी व्यक्ति या आवास सहायक किसी ग्रामीण से नाम जोड़ने या आवास योजना की राशि दिलाने के नाम पर राशि की मांग करता है तो इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय कुर्था में आकर दे सकते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें