Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsArwal Shopkeeper and Father Injured in Violent Attack by Relatives

दुकान में घुस दुकानदार व उसके पिता के साथ हुई मारपीट

अरवल, निज संवाददाता। दोनों गंभीर रुप से जख्मी है। जख्मी उमा कुमार ने बताया कि पत्नी के साथ कुछ बातों को लेकर विवाद हुआ था।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 12 Jan 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on

अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के मां दुर्गा टाइल्स दुकान में घुसकर आधा दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा दुकान के संचालक उमा कुमार एवं उनके पिता धर्मदेव कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जख्मी उमा कुमार 32 वर्ष एवं धर्म देव कुमार 57 वर्ष सदर थाने पहुंचा, जहां पर सदर थाने की पुलिस के द्वारा दोनों जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचा कर इलाज कराया जा रहा है। दोनों गंभीर रुप से जख्मी है। जख्मी उमा कुमार ने बताया कि पत्नी के साथ कुछ बातों को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद पत्नी द्वारा इस बात की सूचना अपने मायके में पिता को दी गई। उसके बाद पिता एवं भाई सहित अन्य लोग पहुंचकर दुकान में घुसकर मारपीट कर जख्म किया है। दोनों जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में की जा रही है। इस मामले में सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि मां दुर्गा टाइल्स में मारपीट की घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं जिसका इलाज सदर अस्पताल में की जा रही है। जख्मी व्यक्ति के द्वारा दिए गए आवेदन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस टीम भेज कर जांच की जा रही है। फोटो- 12 जनवरी अरवल-04 कैप्शन- अरवल में दुकानदार के साथ हुई मारपीट में जख्मी दुकानदार उमा कुमार व उनके पिता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें