सभी थानाध्यक्ष एवं अपर थाना अध्यक्ष का ईमेल और मोबाइल नंबर जारी
अरवल, निज संवाददाता।उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति में थाने में तुरंत एफआईआर ली जाएगी तथा सूचना देने के लिए ईमेल अथवा मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेंगनू के द्वारा जिले में अपराधियों पर नकेल कसने एवं आम लोगों के समस्या तेजी गति से निष्पादन हो इसके लिए अरवल जिले के सभी थानाध्यक्ष, अपर थाना अध्यक्ष एवं पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी का ईमेल और मोबाइल नंबर जारी किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी के मोबाइल नंबर ईमेल जारी करने का मुख्य उद्देश्य है कि जिले के कोई भी व्यक्ति कहीं से भी अपनी समस्या के बारे में पुलिस को जानकारी मोबाइल पर दें ताकि उसे समस्या को त्वरित गति से निष्पादन किया जा सके। उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति में थाने में तुरंत एफआईआर ली जाएगी तथा सूचना देने के लिए ईमेल अथवा मोबाइल नंबर पर संपर्क करें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम लोगों के सहूलियत के लिए सभी थाना अध्यक्ष एवं अपर थाना अध्यक्ष का मोबाइल नंबर जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।