शहर में सुरक्षा के लिए बनाई गई पुलिस की तीन टीम
अरवल निज संवाददाता। सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि अरवल शहर की सुरक्षा तीन भागों में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों के जिम्मे दी गई है।

अरवल निज संवाददाता। शहर में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के दुरुस्त रखने के लिए सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में शहर के दुकान, बैंक, पेट्रोल पंप, एटीएम, ज्वेलरी दुकान एवं अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं की सुरक्षा के लिए अलग ऐक्शन प्लान के तहत कार्य करने के बारे में जानकारी दी गई। सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि अरवल शहर की सुरक्षा तीन भागों में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों के जिम्मे दी गई है। एक पुलिस टीम भगत सिंह चौक से लेकर एनएच 110 की सुरक्षा की कमान संभालेंगे तो दूसरी टीम भगत सिंह चौक से लेकर एनएच 139, उमैदाबाद शहार पुल की सुरक्षा की कमान संभालेंगे। तीसरी टीम भगत सिंह चौक से लेकर पटना रोड में अहियापुर, वासिलपुर एवं शहर के उस रोड के बैंक, पेट्रोल पंप पर पैनी नजर रखेंगे। सदर थाना अध्यक्ष ने कहा कि तीनों टीम मोटरसाइकिल से लैस रहेगी। किसी भी घटना या दुर्घटना की सूचना मिलने पर 10 मिनट के अंदर में यह पुलिस टीम घटनास्थल पर उपस्थित होकर सभी समस्या का निष्पादन करेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावे यह टीम नगर परिषद क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगी। फोटो- 20 अप्रैल अरवल- 04 कैप्शन-अरवल शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ बैठक करते थानाध्यक्ष मो. अली साबरी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।