सदर अस्पताल के शौचालय का खिड़की तोड़कर भागा अभियुक्त चंद घंटे में गिरफ्तार
लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में था नामजद , प्रेम जाल में फंसाकर लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में नामजद अभियुक्त बिट्टू कुमार को पुलिस ने आखिरकार दबोचने में सफल रहा।

लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में था नामजद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के क्रम में हुआ फरार अरवल, निज संवाददाता। प्रेम जाल में फंसाकर लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में नामजद अभियुक्त बिट्टू कुमार को पुलिस ने आखिरकार दबोचने में सफल रहा। पुलिस ने उसे शुक्रवार को ही गिरफ्तार किया था और शनिवार को मेडिकल जांच के लिए उसे सदर अस्पताल में लाया। जहां से गिरफ्तार शातिर अभियुक्त बिट्टू कुमार ने पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल के शौचालय का खिड़की तोड़कर फरार हो गया। हालांकि पीछा करते हुए पुलिस उसे नाटकीय ढंग से गिरफ़्तार कर लिया।
इस संबंध में रामपुर चौराहा थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के बाथरूम से भाग रहे अभियुक्त को पुलिस टीम के द्वारा पीछा करते हुए भदासी से गिरफ्तार किया गया है एवं लाया गया है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के बाथरूम से भगाने के मामले में सनहा दर्ज किया जाएगा एवं गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया है। विदित हो कि रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी मौसी के घर रह रही एक लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बनाया और शादी से इनकार करने पर लड़का के द्वारा अश्लील वीडियो वायरल कर दिया गया। अश्लील वीडियो वायरल के बाद लड़की के द्वारा रामपुर चौरम थाने में लड़का सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के बाद रामपुर चौरम थाने की पुलिस टीम के द्वारा अश्लील वीडियो वायरल करने वाला युवक को बारा नथू गांव से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि औरंगाबाद जिले की रहने वाली एक लड़की को युवक के द्वारा प्रेम जाल में फंसाया गया उसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर 7 मई को वायरल किया गया था। इस मामले में बिट्टू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। जिसे पुलिस ने बारानथू गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दो और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।