Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsArwal MLA Mahaanand Singh Urges DM for Road Repairs and Development Amidst Local Issues

जर्जर सड़कों का जल्द कराएं निर्माण: महानंद

अरवल, निज संवाददाता।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का आगमन जिला में प्रगति यात्रा के तौर पर होने जा रही है। लेकिन यहां के कई तरह की समस्या अभी भी समाधान नहीं हो पाया है। जिले की प्रगति रिपोर्ट केवल कागजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 15 Jan 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on

अरवल, निज संवाददाता। भाकपा माले के राज्य स्थाई समिति के सदस्य सह अरवल विधायक महानंद सिंह ने बुधवार को डीएम से मुलाकात कर जिले की सड़कों की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड से हैदराबाद, सरौती गांव में जाने वाली सड़क, जयपुर से शंभुआ तक की सड़क समेत कई जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए विभाग को लिखे गए पत्र के आलोक में कार्यान्वित करने के लिए बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का आगमन जिला में प्रगति यात्रा के तौर पर होने जा रही है। लेकिन यहां के कई तरह की समस्या अभी भी समाधान नहीं हो पाया है। जिले की प्रगति रिपोर्ट केवल कागजी बनकर रह जाएगी। उन्होंने कहा कि जर्जर सड़कों का निर्माण नहीं होगा तो वे खुद अनशन पर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि अरवल के सोन तटीय इलाके में रहने वाले ग्रामीणों के सामने न केवल पेयजल का संकट गहराया है बल्कि ज्यादा धूल उड़ने के कारण फसल की बर्बादी, सांस की बीमारी एवं भारी वाहनों के चलने के कारण सड़कों की बर्बादी होने जैसे कई समस्या एक साथ आई है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में विधानसभा में दो- दो बार जोरदार तरीके से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया है फिर भी सरकार द्वारा कोई पहल नहीं किया गया। अरवल के प्रगति के लिए तत्काल तौर पर सोन तटीय इलाके के किसान, मजदूर या बसावट वाले आम नागरिकों की समस्याओं का दूर किए बगैर कोई दूसरा रास्ता नहीं दिखता है। उन्होंने कहा कि डीएम से मिलकर माइनिंग विभाग के द्वारा चापाकल लगवाने एवं जर्जर सड़क निर्माण करने के लिए अपने स्तर से भी रिपोर्ट करने, मेहंदिया, हैदराबाद, गोपाल बीघा, लक्ष्मणपुर बाथे, रूप सागर बीघा में नहर पर पुल बनाने की मांग को सरकार पहल करें। उन्होंने कहा कि अरवल के कोई भी वैसा सभी समस्याओं के लिए विधानसभा में सवाल उठाकर लगातार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनकपुर धाम और मखदूम साहब के मजार को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं सोन में बना टापू को बेहतर विकसित कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर अरवल को और आगे बढ़ाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें