अवैध खनन को रोकने के लिए सभी थानाध्यक्ष को दिए गए निर्देश
अरवल, निज संवाददाताभूमि विवाद के मामलों का निपटारा हेतु सभी थानाध्यक्ष को शनिवार के अतिरिक्त भी मामलों का सुनवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल, सभी थानाध्यक्ष एवं...
अरवल, निज संवाददाता जिला पदाधिकारी कुमार गौरव एवं पुलिस अधीक्षक डाक्टर इनामूल हक मैंगनू के नेतृत्व में सभी थानाध्यक्ष, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के साथ जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए बैठक हुई। जिसमें अवैध खनन को रोकने के लिए सभी थानाध्यक्ष को कई दिशा निर्देश दिये गये एवं शराब बन्दी कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए प्रत्येक दिन एएलटीएफ टीम के साथ सोन दियारा क्षेत्र में सघन जांच छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। भूमि विवाद के मामलों का निपटारा हेतु सभी थानाध्यक्ष को शनिवार के अतिरिक्त भी मामलों का सुनवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल, सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।