Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादArwal District Achieves Top Rank in Ration Card Member Verification

राशन कार्ड सदस्यों के सत्यापन के मामले में अरवल को सूबे में प्रथम स्थान

अरवल, निज प्रतिनिधि जिसमें अब तक 362664 सदस्यों का सत्यापन (ईकेवाईसी) कर लिया गया है, जो लक्ष्य का 84.07% है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 12 Nov 2024 09:51 PM
share Share

अरवल, निज प्रतिनिधि राशन कार्ड सदस्यों के सत्यापन के मामले में जिला को सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। 12 नवंबर की रैंकिंग के मुताबिक जिले में कुल 103810 राशन कार्ड के तहत 431611 सदस्यों की संख्या है। जिसमें अब तक 362664 सदस्यों का सत्यापन (ईकेवाईसी) कर लिया गया है, जो लक्ष्य का 84.07% है। रैंकिंग के अनुसार जिला राज्य स्तर पर नंबर वन स्थान पर पहुंच गया है। जबकि बगल के जहानाबाद जिला 75.81% में ही सिमटा हुआ है। रोहतास जिला 79.08% लाकर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाला जिला बना। जबकि बक्सर जिला 77.31% लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस संबंध में प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी देव ज्योति कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 84.07% सदस्यों का सत्यापन हो गया है। जबकि शेष बचे हुए सदस्यों के सत्यापन का काम अंतिम नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सदस्यों का सत्यापन हो जाने पर राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी तथा वास्तविक लाभुक को ही राशन मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें