हथियार, गांजा व शराब बरामदगी के मामले में दो के खिलाफ प्राथमिकी
गिरफ्तार व्यक्ति भेजा गया जेल , इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधनबिगहा गांव निवासी सत्येन्द्र यादव के घर में छापेमारी की गयी जहां उसके घर से 32 हजार रुपये...
गिरफ्तार व्यक्ति भेजा गया जेल रतनी, निज संवाददाता परसबिगहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर टोला बुधनबिगहा गांव से मंगलवार को देर शाम छापेमारी के दौरान बरामद एक देसी थर्नेट , देसी कट्टा, साढ़े तीन किलो गांजा एवं 65 लीटर महुआ शराब ,32 हजार रुपये नगद बरामद मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। इस मामले में गिरफ्तार सत्येन्द्र यादव को जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधनबिगहा गांव निवासी सत्येन्द्र यादव के घर में छापेमारी की गयी जहां उसके घर से 32 हजार रुपये नगद, देशी कट्टा, एक थर्नेट, गांजा व महुआ शराब बरामद किया गया है। इस मामले में सत्येंद्र यादव व संजय यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सत्येंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार सत्येन्द्र यादव का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। फोटो-20 नवम्बर जेहाना-19 कैप्शन-शहर स्थित अनुमंडलीय कार्यालय में अपराधियों व जब्त हथियार के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।