Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsArmed Robbers Steal 65 000 from Finance Employee in Ghosi

निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 65 हजार रुपए लूटे

निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 65 हजार रुपए लूटे निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 65 हजार रुपए लूटे निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 65 हजार रुपए लूटे

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 15 Jan 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on

घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के चौपहा फौल के समीप वुधवार के अपराहन चार बजे दिन में तीन की संख्या में बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी से 65 हजार रुपए लूट लिये। पीड़ित फाइनेंस कंपनी कर्मी की पहचान अजीत वर्मा के रूप में की गई है जो गया जिला के चंदौती थाना क्षेत्र के गुलली डिहरी गांव का निवासी है। वह भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन का काम करता था। मंगलवार की दोपहर घोसी थाना क्षेत्र के गमहरपुर गांव आया था जहां से पैसे लेकर मखदुमपुर लौट रहा था। इसी बीच चौपहा फॉल के समीप पहले से घात लगाए तीन की संख्या में अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक दिया और जबरन पैसे की मांग करने लगे। पैसा देने से इंकार करने पर कमर से पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी। जिसके कारण वह सड़क पर गिर गया जिससे बाद अपराधियों ने मारपीट कर उनके बाइक की डिक्की में रखे कलेक्शन का 65000 रुपया छीन लिया और उसका टैब को सड़क पर फेंक कर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित के द्वारा तत्काल इस बात की सूचना 112 नम्बर की पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की और पीड़ित कर्मी को थाना लाया है। दरअसल चौपहा फॉल पर लगातार अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन पुलिस मुकदर्शक बनी है। इस सिलसिले में ग्रामीणों का बताना है कि अब तक कई घटनाएं घट चुकी है लेकिन किसी मामले में खुलासा नहीं हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें